Friday, September 6, 2019

"तौहीन" | अनवर नदीम (1937-2017)
















अल्लाह एक है
और मुहम्मद उस के रसूल हैं
इस पैग़ाम को
दिलों में समाना था !
मगर अफ़सोस
कुछ लोगों ने
इसी सच्चाई को
तलवार के नंगे बदन पर
लिख कर
अपने खुदा
और रसूल की तौहीन की है !

- अनवर नदीम (1937-2017)

1 comment:

DRAMA AND TV ACADAMY said...

It is a timeless beutiful coupulet can applied on various era of islamic history....afaq almas